सेवा भारती चार आयामों में से स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का प्रारंभ nishulk swasth paramarsh Kendra ka parambh kiya gaya Aaj Tak 24 news

 


सेवा भारती चार आयामों में से स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का प्रारंभ nishulk swasth paramarsh Kendra ka parambh kiya gaya Aaj Tak 24 news 

शाजापुर  -  स्वास्थ्य परामर्श केंद्र सेवा भारती चार आयामों में से स्वास्थ्य आयाम के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का प्रारंभ  सरस्वती शिशु मंदिर ज्योति नगर में किया गया उद्धघाटन के अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जी पाटीदार ने की सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय और डॉ अशोक जी पाटीदार द्वारा भारत माता का पूजन किया दीप प्रज्वलन कर केंद्र का प्रारंभ किया अध्यक्ष महोदय द्वारा सेवा के बारे में बताया और समिति और केंद्र के बारे  बताया गया की केंद्र प्रति शनिवार संचालित साय 05 बजे  किया जाएगा जिसमे डॉ जीवन जी गुर्जर अपनी सेवा देंगे कार्यक्रम का संचालन जिला समिति सचिव आशुतोष सोनी ने किया कार्यक्रम में नगर समिति के नगर अध्यक्ष डॉ राजेंद्र जी डोडिया, रत्नेश जी गुप्ता, गोपाल जी कुंभकार सुरेश जी चमन, चंद्रशेखर जी , मनीषा जी पाटीदार ,चंदन जी चौहान सेवा भारती सहित सेवा बस्ती के समाज जन उपस्थित रहे उद्घाटन के पश्चात रह वासियों का परीक्षण कर परामर्श डॉ राजकुमार जी और डॉ राजेंद्र जी डोडिया ने  किया गया





Post a Comment

0 Comments