विद्युत व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन vidhut vevstha k liye gyapan diya gaya Aaj Tak 24 news

 

विद्युत व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन vidhut vevstha k liye gyapan diya gaya Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  लाचार विद्युत वितरण की व्यवस्था को लेकर गांव के ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक रामपाल सिंह पहुंचे विद्युत विभाग के दफ्तर जहां ग्राम गजवाही, छकता बनसुकली, चरहेंट, पौडी, पहाड़िया, छकता, मुदरिया टोला, जमुडी, तालीकला, डोम्हार सहित अन्य ग्रामों के ग्रामवासी थे, बताया गया कि ग्रामो सहित आसपास के अन्य ग्रामो की विद्युत वितरण व्यवस्था का कार्य विद्युत वितरण केंद्र जयसिंहनगर द्वारा किया जाता है। इन सभी ग्रामों के लोग खेती पर आश्रित है उसी से अपनी जीविका चलाते हैं खेत पर फसलो की सिचाई के लिए विधुत कनेक्सन या स्थायी अन्यथा टी सी कनेक्सन लेकर खेतो में सिंचाई करते है । परंतु वर्तमान समय में लगातार प्रतिदिन अनियिमित तरीके से बिजली 18 से 20 घंटे सप्लाई नहीं दी जा रही है। कुछ समय के लिए अगर विद्युत सफ्लाई दी जाती है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि सिचाई के लिए लगाए गए पम्प नहीं चल पाते है । वोल्टेज कम होने से फसलो की सिचाई नही हो पा रही है और फसल नस्ट हो रहे है। जिससे हमें आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है। एक ओर जहाँ विधुत सप्लाई ना होने के कारण फसले नस्ट हो रही है वही दूसरी ओर वे वजह विद्युत उपयोग के बिना बिल का भुगतान करना पड़ता है। इन समस्याओं को पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की गई अन्यथा की स्थिति में दिए गए समय के अंदर व्यवस्था पर कोई सुधार न किए जाने के बाद उक्त समय सीमा समाप्त होने के उपरांत विद्युत वितरण केंद्र जयसिंहनगर का घेराव, तालाबंदी सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर हो जायेंगे, उक्त क्षेत्र के सभी लोग विद्युत बिल का भुगतान नहीं करेंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News