![]() |
देर रात सड़क दुर्घटना में तडपते देख घायल युवक को 108 बुलाकर किन्नरों ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती ghayal yuvak ko aspatal pahuchaya Aaj Tak 24 news |
दमोह - बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में तड़पते घायल युवक को देख शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत किन्नरों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर स्वयं जिला अस्पताल दमोह ले जाकर भर्ती कराया. दरअसल विक्की ठाकुर की शादी में शामिल हुई किन्नर नेहा, मीना रैकवार, आशा व निक्की ने मानवता का परिचय दिखाते हुए तड़पते घायल को सड़क से उठाकर 108 पायलट गजेंद्र रजक और ईएमटी अरविंद के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल घायल रोहित दुबे निवासी सिविल वार्ड को इलाज के लिए भर्ती किया है. जिसका इलाज डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी ने कर भर्ती कराया. वहीं जबलपुर नाका स्थित टीवीएस एजेंसी के समीप एक और हुए सड़क हादसे में खजरी निवासी रामकिशन पटेल 38 वर्ष व सोनू पटेल उम्र 18 वर्ष नर्मदा धारा गार्डन से खाना बना कर वापस खजरी जा रहे थे, तभी दोनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर नाका निवासी राकेश रैकवार ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायलों को भर्ती कराया और इलाज मुहैया कराया
0 Comments