सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित karyasala aayojit Aaj Tak 24 news


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित karyasala aayojit Aaj Tak 24 news 

दमोह - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में कुष्ठरोग उन्मूलन के लिए ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें पूरे ब्लॉक से आए 15 कुष्ठ रोगियों का उपचार तेल उपचार पद्धति से किया गया मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने मरीजो का उपचार किया जिसमें एक प्लास्टिक के टब में मरीजो के लिए स्टूल पर बैठाकर जल तेल उपचार पद्धिति से उपचार किया साथ मे डॉ मिंज ने कुष्ठ रोग पर जानकारी देते हुए कहा माइकोबैक्टीरियम लेप्राई, एक बैसिलस जीवाणु प्रजाति, इस संक्रामक रोग के कारण के लिए जिम्मेदार है। यह वंशानुगत बीमारी नहीं है और जीवाणु के कारण होती है। इसे एक बार संक्रामक और अत्यधिक विनाशकारी माना जाता था। लोग संक्रमित से भेदभाव करते थे। यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो यह संक्रमण पूरे तंत्रिका तंत्र में फैल सकता है और पक्षाघात और हाथ, पैर और यहां तक ​​कि अंधापन का कारण बन सकता है।जीवाणु आक्रमण करता है और त्वचा पर घावों का कारण बनता है। इन घावों को उचित उपचार की आवश्यकता है या जीवाणु घातक हो सकता है। संक्रमित व्यक्ति का समुचित इलाज शुरू कर इसके प्रसार को रोका जा सकता है।सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ रोगियों को समुचित मिलता रहे इसके लिए हमारा स्टॉफ हमेशा तत्पर रहता है।कार्यक्रम में संजय दुबे,रजनीश सिंह,गोयल समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News