Savida swasth karmiyo ne kiya kumbhakaran ka natak rupantar so rahi sarkar ko jagane ke liye Aaj Tak 24 news

 


Savida swasth karmiyo ne kiya kumbhakaran ka natak rupantar so rahi sarkar ko jagane ke liye Aaj Tak 24 news 

दमोह - कलेक्ट्रेट के सामने 20 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को अपने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। संविदा कर्मियों ने कुंभकरण का रूप रखकर यह बताने का प्रयास किया कि सरकार उनकी मांगे ना मानकर कुंभकरण की नींद में डूबी हुई है। कुंभकरण का वेश रखकर विरोध जता रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि 20 दिनों से उनकी हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार ने उनकी एक भी नहीं सुनी है। इसलिए आज उन्होंने एक नाट्य रूपांतरण के तहत कुंभकरण का वेश रखा है, जो मध्यप्रदेश शासन को दर्शाता है कि हमारे इतने प्रयासों के बाद भी सरकार कुंभकरण की नींद में डूबी हुई है। उनकी मांग है कि 5 जून 2018 की नीति को लागू किया जाए और उन्हें तत्काल नियमित किया जाए। इसके अलावा उनकी तीसरी मांग यह भी है कि उनके जिन संविदा कर्मियों को बाहर किया गया था उन्हें बहाल करते हुए वापस नौकरी पर लिया जाए। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, चाहे उन्हें 20 दिन या कई और दिन इसी तरह हड़ताल पर बैठे रहना पड़े।



Post a Comment

0 Comments