Prakrati premi sushil tare ki punyathith par aayojit karyakram Aaj Tak 24 news

 


Prakrati premi sushil tare ki punyathith par aayojit karyakram Aaj Tak 24 news 


मण्डलेश्वर - प्रकृति को बचाने के लिये प्रकृति प्रेमी के मन मे प्रकृति के प्रति अच्छी भावना होना जरूरी है । तभी हम प्रकृति को बचा पाएंगे ।हमारी प्रकृति  के प्रति ड्यूटी है कि हम उसका संरक्षण करें ।ये विचार खण्डवा डी एफ ओ  देवांशु शेखर ने मण्डलेश्वर के प्रकृति प्रेमी सुशील तारे की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । प्रकृति प्रेमी संस्था थैंक यू नेचर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि  एस डी ओ फॉरेस्ट  एम एस मौर्य , खण्ड चिकित्सा अधिकारी  डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव  थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कमल तारे ने की संचालन मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार राजदीप  ने की ।आभार प्रभारी मनीष कुशवाह ने माना । इस अवसर पर डी एफ ओ देवांशु शेखर व एस डी ओ मौर्य ने संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य एव चयनिय पुलिस कांस्टेबल विनय भालसे एवम रेस्क्यू मेम्बर्स पीयूष राठौड़ , अश्विन हम्मड ,हर्ष सोनी , अंकित भालसे , हितेश हम्मड, दीपक गारी , हर्षित पाटीदार , रोहित कुम्पावत , प्रतीक पाटीदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संस्था द्वारा डी एफ ओ शेखर को चिड़िया घर भेंट किया गया । संस्था के कोषाध्यक्ष अजय वर्मा ने संस्था के रेस्क्यू मेम्बर व सामान्य सदस्यो के लिये बनाये नियम बताये । इस अवसर पर श्रीमती  ज्योति तारे , श्रीमती शोभा तारे ,रूपेश शर्मा , चेतन तारे , नितिन पांडे सहित वन कर्मी व संस्था सदस्य उपस्थित रहे ।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News