![]() |
पत्रकारिता दुनिया का ऐसा व्यवसाय है जिसमे सबसे अधिक रोजगार के अवसर है - दुर्गेश कुमार राजदीप patrakarita chetra me kariyar bana sakte he is bare me bataya gaya Aaj Tak 24 news |
खरगोन - महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर की संभावना बताते हुए विशेषज्ञ दुर्गेश कुमार राजदीप ने कहा कि किसी भी विषय मे स्नातक के बाद पत्रकारिता को कॅरियर चुनने वाले पत्रकारिता में एक वर्षीय स्नातक कोर्स कर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है । भारत के हर शासकीय एवम निजी क्षेत्र के उपक्रमो संस्थानों में जनसम्पर्क अधिकारी का पद होता है साथ ही आप रेडियो दूरदर्शन , निजी टी वी चैनल्स , समाचार पत्र , पत्रिकाओं एवं समाचार एजेंसियों में जॉब पा सकते है । पत्रकारिता दुनिया का ऐसा व्यवसाय है जिसमे सबसे अधिक रोजगार के अवसर है । प्राचार्य जे के सोनी ने बताया कि इस विद्यालय में बहुत गरीब तबके के छात्र भी पढ़ते है जो बहुत मेहनती है ऐसे गरीब छात्रों की फीस विद्यालय द्वारा दी ।आपने कहा कि सम्भवतः अगले सत्र में आई टी विषय की कक्षाएं भी शुरू की जायेगी हमने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है । व्याख्याता ए के तिवारी ने कहा कि स्कूल के बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है जिन्हें कैसा भी बनाया जा सकता है इसलिये उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है ।आपने कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह चौहान ने किया आभार महेंद्र पाटीदार ने माना । ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्रा कु कनक खांडे ने भारतीय पुलिस सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए इसकी जानकारी चाही जबकि दीपिका केवट ने जानना चाहा कि आई टी क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावना होती है । कॅरियर मेले में मोनिका मण्डलोई , दीपक चौबे , योगेश्वर चौधरी , अनोखीलाल सावनेर ,राकेश कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे ।
0 Comments