Duskarma ke aaropi ko police ne kiya girftar Aaj Tak 24 news

 


Duskarma ke aaropi ko police ne kiya girftar Aaj Tak 24 news


शहडोल - मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास की नाबालिका छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, कन्या छात्रावास शहडोल के पास मृत पाये गये नवजात शिशु के प्रकरण में उक्त कार्रवाई की गई है।गौरतलब है कि, थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पाण्डव नगर के पास झाड़ियों में दिनांक 19 दिसंबर 22 को एक नवजात शिशु का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। पुलिस जांच में सामने आया था कि, उस मृत शिशु की नाबालिग माता गोहपारू थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है और उसने ही नवजात शिशु को मारकर फेंक दिया था। पुलिस विवेचना के दौरान नाबालिका छात्रा ने अपने बयान में बताया कि, उसके साथ तेजभान सिंह पिता ददुआ सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सिलपरी, हाल सोनटोला, थाना गोहपारू ने बलात्कार किया है। नवजात शिशु की हत्या के अपराध में नाबालिग छात्रा को जेल भेजने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद गोहपारू पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी युवक को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफतार किया है।

Post a Comment

0 Comments