![]() |
Damoh ke tendukheda me paidal ja rahe jija sali ki bolero ki takkar se mot Aaj Tak 24 news |
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के रामादेही मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे दो दंपत्ति कोपी से टक्कर मार दी। जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई और उसके जीजा और दीदी को जबलपुर रेफर किया गया। जहां जीजा की भी मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक ने अपने बचाव में खाई में बोलेरो पलटा दी और मौके से भाग निकला जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना रामदेही मार्ग की है जब हेमराज चक्रवर्ती 35 वर्ष अपनी पत्नी कमला और साली लक्ष्मी व उसके पति भगीरथ के साथ पैदल जार हा था। उसी समय तेंदूखेड़ा की ओर से एक बुलेरो रामादेही जा रही थी। तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से चारों को टक्कर मार दी और जीजा_ साली की मौत हो गई। वहीं मृतिका की बहन जबलपुर में इलाजरत है।हे और उसी पत्नी रामादेही गांव में ईंट बनाकर अपना भरण पोषण करते हैं। हेमराज के पिता की मौत हो गई थी और वह अंतिमस्कार करने समनापुर गया था और अपनी पत्नी व साली के साथ रामादेहीआ रहा था उसी समय ये हादसा हो गया। मंगलवार को दोनों के अंतिम संस्कार समनापुर गांव में किए गए।
0 Comments