फुटबाल को क्रांति का स्‍वरूप देने के उददेश्‍य से फुटबाल का आयोजन किया जा रहा comisnar ne gramin chetro me football pratyogita ka aayojan kiya gaya Aaj tak 24 news

 





शहडोल  - कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर  संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबाल को क्रांति का  स्‍वरूप  देने के उददेश्‍य से फुटबाल  का आयोजन किया जा रहा है।   इसी कड़ी में  अनूपपुर जिले के ग्राम पथरौडी एवं देवरा में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच डीएफए अनूपपुर वर्सेस एनएफसी बुढार बीच खेला गया जिसमें बुढार ने अनूपपुर पर  1, 0 से विजय हासिल की।  प्रतियोगिता, के मुख्य अतिथि थे जीवन सिंह धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा द्वारा विजेता टीम को शील्‍ड एवं पुरूस्‍कार देकर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर महेंद्र सिंह मरावी  पूर्व जनपद अध्यक्ष देवनाथ सिंह (जनपद सदस्य)  आयोजक मंडल लखन सिंह धुर्वे शिक्षक देव लाल केवट कैलाश केवट तुलसी केवट  कुलदीप केवट लखन सिंह मार्को एवं समस्त वार्ड फुटबॉल खिलाड़ी ग्राम  देववती सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत पिथरौडी सहित फुटबाल   प्रेमी उपस्थित थें।   इसी प्रकार (फुटबॉल क्रांति) देवहरा, जिला अनूपपुर  में आयोजित स्वर्गीय अमरनाथ तिवारी एवं स्वर्गीय अशोक तिवारी  की स्मृति में गोल्ड कप  फुटबॉल टूर्नामेंट खेल महोत्सव 2023 प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि फाइनल विजेता को मिलेगा  51000 रुपए उपविजेता को मिलेगा ₹ 25000, रुपए 9जनवरी को  खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबले में चर्चा छत्तीसगढ़ वर्सेस छतरपुर एमपी के मध्य खेला गया जिसमें चर्चा की टीम 3-0 से विजयी हुई और फाइनल में प्रवेश किया।  मैच खेला जाएगा, आगरा वर्सेस महोबा इसमें से जो विजयी होगा वह 11 जनवरी को फाइनल मैच में खेलेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News