![]() |
Antrrastriy youa diwas manaya gaya Aaj Tak 24 news |
धार - जिले के जिरबाद स्थित निशा कान्वेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं विद्यालय की प्राचार्या निशा खान ने भी भाग लिया। युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नेमि राठोड़ द्वारा विद्यार्थियों को सूर्यनमस्कार करवाया गया वहीं शिक्षक विजय खोड़े द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के अनोखे पहलुओं से विद्यार्थियों को वाकिफ करवाया गया। अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर निशा कान्वेंट विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
0 Comments