![]() |
जयसिंहनगर पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में विगत रात्रि की प्रभावी कार्यवाही जवानों ने जान जोखिम में डालते हुए बचाए 28 नग बेजुबान पशु pasu taskari krne wale ko police ne pakda Aaj Tak 24 news |
खरगोन - जयसिंह नगर विगत रात्रि थाना प्रभारी जयसिंहनगर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक में पशु तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में गोवंश को ठूस ठूस कर भर कर मानपुर से जबलपुर की तरफ ले जाने के फिराक में है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने टीम गठित कर तत्काल मसीरा वनोपज जांच नाका पर नाका बंदी कराने का निर्देश दिया थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने मोर्चा संभालते हुए वनोपज चौकी मसीरा पर घेरा बंदी कर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई जिसमें उक्त ट्रक चालक द्वारा नाका तोड़ कर पुलिस जवानों को दुर्घटना करते हुए ट्रक को भगाने का असफल प्रयास किया गया लेकिन पुलिस जवानों के तत्परता से किसी भी पुलिस के जवान को कोई चोट नही पहुंचा एवम ट्रक चालक रात के अंधेले का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त ट्रक से 28 नग जीवित एवम 3 नग गोवंश बरामद हुए जीवित गोवंशो को सुरक्षित गौशाला में रखा गया है एवं अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के अपराध में गंभीर धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नीरज शुक्ला एवम उनके साथी पुलिस जवानों ने जिस कर्मठता एवम बहादुरी का परिचय दिया है उससे समूचे पुलिस विभाग की कार्यशैली पर नगर में हर एक नगर वाशी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है।