स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की आवश्यक तैयारियों sawachta sarvekshan Aaj Tak 24 news



स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की आवश्यक तैयारियों sawachta sarvekshan Aaj Tak 24 news 

 मण्डलेश्वर - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की आवश्यक तैयारियों  नगर परिषद् मण्डलेश्वर के अध्यक्ष श्री विश्वदीप मोयदे एवं सी.एम.ओ. श्री शिवजी आर्य द्वारा ठोस अपषिष्ट प्रबंधन अन्तर्गत संचालित मटेरियल रिकवरी सेंटर, एफ.एस.टी.पी. सी.एण्ड.डी वेस्ट, कम्पोस्ट पीट, थ्री.आर. गार्डन एवं शौचालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में, ओडीएफ++, जी.एफ.सी. सें संबंधित कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश स्वच्छता शाखा प्रभारियों को दिये गये है। निरीक्षण के दौरान निकाय के कर्मचारी संजय कलोसिया, महेश पाटीदार, मनोहर गौहर प्रभारी सफाई दरोगा, सलीम खान, एन.जी.ओ. टीम से अभिषेक राठौड, शुभम वासुरे हर्षिता सेन आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments