*कामदार अध्यक्ष निर्वाचित*
![]() |
कामदार अध्यक्ष निर्वाचित | kamdaar adhyaksh nirwachit |
डिप्लोमा इंजीनियर्स की समस्याओं का निराकरण करना मेरा लक्ष
मंडलेश्वर (निप्र) मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति खरगोन का निर्वाचन सर्वानुमति से सम्पन्न हुआ जिसमे पी एच ई मंडलेश्वर उप खंड क्रमांक 1 में पदस्थ एस डी ओ इंजीनियर एन के कनाड़े (कामदार) को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । सचिव पद पर उपयंत्री एस एल गुथरे एवम कोषाध्यक्ष पद पर राजेश राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया गया गई । अपने निर्वाचन के बाद चर्चा में अध्यक्ष एन के कनाडे कामदार ने बताया की डिप्लोमा इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण मांगो के लेकर क्रमबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाएगी l जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , लोक निर्माण विभाग , ग्रामीण यांत्रिकी विभाग , मनरेगा , जल संसाधन विभाग , नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवम जनपद पंचायत विभाग में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रमुख समस्याओं पर समिति कार्य करेगी । अभी डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रमुख समस्याओं को समझकर उनको दूर करने के लिए समिति द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को डी एस मंडलोई , आर सी वर्मा , अरुण श्रीवास , भूपेंद्र सिंह तोमर , राहुल मसीह , रमेश वर्मा सहित कर्मचारी अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।
0 Comments