आज तक 24 हर्बल मेला में शामिल होने शहडोल से भोपाल जा रही लघु वनोपज कर्मचारियो की कार पुल से गिरी प्रबंधक की मौत। Rajya ki khabar

 



आज तक 24 हर्बल मेला में शामिल होने शहडोल से भोपाल जा रही लघु वनोपज कर्मचारियो की कार पुल से गिरी प्रबंधक की मौत। Rajya ki khabar 

दमोह-कटनी - स्टेट हाइवे पर कुम्हारी और रेपुरा थाना के बीच सोमवार की रात लघुवनोपज कर्मचारियों की कार पुल पर अनियंित्रत होने से पुल से नीचे नदी में जा गिरी। जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। जिन्हे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिनमे एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया और बाकी का प्राथमिक इलाज करने के बाद सभी लोग शहडोल चले गए घटना कुम्हारी थाने से एक किमी आगे पनघट्टा पुल पर हुई है। कार सवार लोग शहडोल से भोपाल हर्बल मेला कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही पनघट्टा पुल पर कार पहंुची वह अनियंित्रत होकर करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। कार में लघु वनोपज समीति टिटका प्रबंधक सहित सात लोग सवार थे और घटना स्थल पर प्रबंधक की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए जिन्हे  इलाज के लिए पहले पटेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं शेष घायलों को दमोह वन मंडल अधिकारी एमएस उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह ऋषि कुमार प्रजापति और वन विभाग के स्टाफ के सहयोग से शहडोल वापस भेजा गया।  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कुम्हारी वंदना गौर, एएसआई पूर्णानंद मिश्रा पुलिसबल के साथ पहंुचे।  पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लघु वनोपज समिति टिटका प्रबंधक लक्ष्मण पाल नगड़वाह थाना जय सिंह नगर जिला शहडोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 6 घायलों में शिव नारायण सिंह की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। इसके अलावा चालक चंद्रशेखर, रामनरेश, हरिचरण, सुंदर, रामसिंह का दमोह जिला अस्पताल में इलाज किया गया और उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सभी को शहडोल भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News