आज तक 24 श्री बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्रीराम कथा आयोजन के दौरान शहर यातायात व्यवस्था rajya ki khabar

 


आज तक 24 श्री बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्रीराम कथा आयोजन के दौरान शहर यातायात व्यवस्था rajya ki khabar 

 दमोह -  शहर दमोह में स्थानीय होमगार्ड ग्राउण्ड पर बागेश्वर धाम श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रीराम कथा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओ के लिए पार्किंग की व्यवस्था निम्न स्थानों पर की गई है 1. जबलपुर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थानीय पॉलीटेक्निक कालेज ग्राउण्ड दमोह। 2. जबलपुर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनो की पार्किंग जबलपुर नाका चौकी के सामने से जाते हुए सेंट जॉन स्कूल ग्राउण्ड । 3. कटनी हिण्डोरिया की ओर से आने वाले वाहनो की पार्किग बेलाताल तिराहा के पास से जाते हुए सिंचाई कालोनी 4. सागर हटा एवं पथरिया की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग मिशन स्कूल ग्राउण्ड एवं पी.डब्ल्यू. डी. ग्राउण्ड |5. सागर हटा एवं पथरिया की ओर से आने वाले दो पहिया वाहनो की पार्किग स्टेडियम ग्राउण्ड दिनांक 24.12.2022 से दिनांक 01.01.2023 तक प्रातः 10.00 बजे से लेकर शाय: 08.00 बजे तक जबलपुर एवं कटनी की ओर आने व जाने वाली बसों के मार्गों में परिवर्तन किया जा रहा है। 1. जबलपुर की ओर आने व जाने वाली बसे बस स्टैण्ड से निकलकर किल्लाई नाका चौरहा, केन्द्रीय विद्यालय के सामने से होते हुए बालाकोट वायपास चौराहा एवं मारूताल वायपास चौराहा होते हुए जबलपुर की ओर आ जा सकेगी।

2. कटनी हिण्डोरिया पटेरा की ओर जाने वाली बसे बस स्टैण्ड से निकलकर बस स्टैण्ड चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा, थाना यातायात के सामने से होते हुए बेलाताल तिराहा एवं सवा लाख मानस पाठ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News