वालीबॉल चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन के मैच में बालक व बालिका के मध्य रोचक मुकाबले rajya ki khabar

 

वालीबॉल चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन के मैच में बालक व बालिका के मध्य रोचक मुकाबले rajya ki khabar 

सिंगरौली  - 24वी मध्य प्रदेश यूथ बालक - बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन के मैच में बालक व बालिका के मध्य रोचक मुकाबले हुए जिसमें बालक वर्ग में ग्वालियर जोन,इंदौर जोन,सिंगरौली जिला, छिंदवाड़ा जोन,होशंगाबाद जोन,उज्जैन जोन,और रीवा जोन की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए प्रवेश किया उक्त चैंपियनशिप को संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री हरि सिंह चौहान के सानिध्य में संचालित कराया जा रहा है प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए श्री P.R. उत्तम (एसआरसी),रमेश बाबू विद्यार्थी,R.S.द्विवेदी,अरुण कुमार तिवारी,राधाशीस पांडे, B.S.बघेल और श्रीमती वक्तावर खान, मोनिका सिंह परिहार एवं अन्य निर्णायको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले दिनांक 4/12/2022 को प्रातः 9:00 बजे से संचालित किए  जायेंगे।प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए श्री राजेंद्र वैश्य(सचिव) श्री बद्री नारायण वैश्य (अध्यक्ष) जिला एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन सिंगरौली श्री प्रयाग लाल वैश्य और प्रशासन से श्री यूपी सिंह T.I. मोरवा ने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




Post a Comment

0 Comments