थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा का किया स्वागत | thana prabhari udaysingh alawa ka kiya swagat

 थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा का किया स्वागत

थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा का किया स्वागत | thana prabhari udaysingh alawa ka kiya swagat

मोहन बड़ोदिया। रविवार को नवागत थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा का पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष रमेशचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व में भी थाना मोहन बड़ोदिया में उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी रहकर सेवा दे चुके हैं उनके पुनः थाना मोहन बड़ोदिया में पदस्थ होने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। इस दौरान पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष तेज सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौधरी, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश भिलाला, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र आर्य, दिग्विजय सिंह सिसोदिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments