टांडा (धार)आदर्श जैन सेवा समिति टांडा के तत्वाधान में भोपावर स्थित श्री गणेश बड़केश्वर महादेव गौशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बड़केश्वर महादेव मंदिर के महंत के सानिध्य में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गौ माता के जयघोष के साथ दलिया का भोजन करीब 200 गो माताओ को कराया
![]() |
श्री गणेश बड़केश्वर महादेव गौशाला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया | shree ganesh badkeshwar mhadev goushala |
उसके बाद समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता सचिन जैन ने की बैठक की शुरुआत संतोष भंडारी द्वारा भजन "सो तीर्थों का पुण्य मिलेगा मिले हर दुख में आराम गौ माता की सेवा कर लो सब भक्तों हो गए अपने चारों धाम"
बैठक में महासचिव सुशील गोठि अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सर्वज्ञ सर्व दृष्टा ऋषि-मुनियों ने गाय और गोवंश को पशु नहीं माना उसे सर्व देवमई गौमाता कहा है उसके रोम-रोम में देवताओं का वास बताया है देवता वही है जो देता है गाय का रोम-रोम हमें भौतिक दैनिक और आध्यात्मिक शक्ति तथा संपन्नता प्रदान करता है
अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति माता के रूप में पंच भूत का पोषण प्रदान करने वाला सर्व कल्याणकारी गोवंश इस जीव जगत का एक विलक्षण प्राणी है हमने उसे महा गोबर गोमय में धन की देवी लक्ष्मी का निवास बताया है हजारों वर्ष से इस देश में समृद्धि का मापदंड रहा है गौ में वसते लक्ष्मी
बैठक में हेमंत कोठारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जन्म देने वाली मां से भी बढ़कर जीवन भर पोषण देने वाली वात्सल्यमई गौमाता है
बैठक में गौ माता का दर्द भरा गीत संदीप जैन द्वारा गाया गया
"गांव-गांव घूम रहे हैं गौ माता के हत्यारे कान्हा कान लगाकर सुन लो गौ माता तुम्हें पुकारे"
कार्यक्रम में विकास नाहर,प्रफुल्ल जैन,भूपेंद्र चंडालिया,मोहित गोलेछा प्रतीक गांग ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गौ माता पंचामृत देती है सभी आवश्यकताओं और कामनाओं की पूर्ति करती है इसलिए वह कामधेनु है अहिंसा करुणा तथा वात्सल्य की मूर्ति है
बैठक के अंत में लंबी वायरस की घोर बीमारी से गौ माताओं की अकाल मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी ने 13-13 महामंत्र नवकार का उच्चारण कर गौ माता के आत्मा की शांति की प्रार्थना की भगवान से प्रार्थना की कि इस बीमारी का जल्द से जल्द अंत हो
कार्यक्रम का संचालन प्रतीक गांग ने किया आभार की रस्म हेमंत कोठारी ने अदा की
महासचिव - श्री सुशील गोठि