जिला सेवा भारती शाजापुर नगर टोली द्वारा दीपावली मिलन दिनांक 06 नवंबर को आयोजित किया गया | jila sewa bharti shajapur nagar toli dwara

 जिला सेवा भारती  शाजापुर नगर  टोली  द्वारा दीपावली मिलन दिनांक 06 नवंबर को आयोजित किया गया

जिला सेवा भारती शाजापुर नगर टोली द्वारा दीपावली मिलन दिनांक 06 नवंबर को आयोजित किया गया | jila sewa bharti shajapur nagar toli dwara


 जिसमें  सेवा भारती की जानकारी दी गई और शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वालंबन , सामाजिक  4 आयामों पर  चर्चा की गई  मिलन का संचालन श्री गोपाल जी कुंभकार ने किया मिलन मै मंचासीन श्री शैलेन्द्र जी सोनी विभाग कार्यवाह और सेवा भारती के पालक,  और डॉ.राजकुमार जी पाटीदार जिला सेवा भारती अध्यक्ष रहे। 



सर्वप्रथम  अतिथियों द्वारा सरस्वती जी मा भारती के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित किया गया । अतिथि का परिचय सह सचिव श्री राजाराम कटारिया ने करवाया सेवा भारती की जानकारी और कार्ययोजना की जानकारी समिति के सचिव आशुतोष सोनी ने दी गई व्यक्तिगत प्रेरक गीत श्री डॉ राजेंद्र जी डोडिया ने लिया



 श्री शैलेन्द्र जी ने सेवा के चार आयामों पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया की आयामों पर किस प्रकार हम अपना योगदान कर सकते है केसे कार्य कर सकते है मार्गदर्शन के बाद आयाम सह बैठक हुई जिसमें आयाम अनुसार योजना बनाई गई  मिलन में समिति अध्यक्ष श्री डॉ पाटीदार जी ने सेवा भारती के बारे में विस्तृत जानकारी दी और नगर समिति के अध्यक्ष और आयाम प्रमुख की घोषणा की गई 



घोषणा में नगर समिति के अध्यक्ष पर डॉ राजेंद्र सिंह जी डोडिया और श्रीमती किरण जी पाटीदार कि घोषणा हुई  तथा नगर आयाम प्रमुख शिक्षा के श्री गोपाल जी कुंभकार, श्रीमती विनीता विश्वकर्मा और श्री किशोर सोलंकी, स्वास्थय के श्री डा राजेंद्र जी और श्री प्रमोद राजपूत, स्वालंबन के श्रीमती किरण पाटीदार,और श्रीमती महिंद्रा सांखला, सामाजिक के श्री शुभम विश्वकर्मा और श्रीमती नेहा विश्वकर्मा होंगे

कार्यक्रम में आभार जिला सेवा भारती  की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मेहता पाटीदार ने माना ,कार्यक्रम में नगर की  श्री भगवान कुशवाह, श्री मनीष सोराष्ट्रीय  अन्य गणमान्य  उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News