मतदाता जागरूकता अभियान: जिला मुख्यालय में निकाली गई जागरूकता रैली nikali gai jagruk reli

बालोद - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01.01.2023 के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम बालोद के छात्र छात्राओं द्वारा एवं महाविद्यालय के कैम्पस एम्बेसेडर द्वारा शहर में मतदाता जागरूकता के जन-जन प्रचार के लिए तथा भावी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता रैली में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्रीमती शीतल बंसल, तहसीलदार श्री परमेश्वर मण्डावी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा रैली के पश्चात् छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं भविष्य में होने वाले मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गई तथा मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने रैली आयोजन में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रक्रिया के बारे में तथा भविष्य में होने वाले मतदान के लिए मतदान हेतु प्रेरित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के अंतर्गत वर्ष में 04 बार अर्थात् 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक अग्रिम में आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अनुसार आज 09 नवम्बर 2022 (बुधवार) को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है तथा आज से ही दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा एवं अंतिम तिथि 08 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्ति लिया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 12 नवम्बर 2022 (शनिवार), 13 नवम्बर 2022 (रविवार) एवं 19 नवम्बर 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर 2022 (रविवार) को विशेष शिविर आयोजित कर अभियान चलाया जायेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम में समस्त पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में व्यापक रूप से जोड़ने एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म-6, प्रवासी मतदाता पंजीयन हेतु फार्म-6क, मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु फार्म-7, मतदाता सूची में नाम पता सुधरवाने हेतु फार्म-8, उसी विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थल बदलवाने हेतु फार्म-8क निर्धारित प्रारूप में प्राप्त किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधारने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र के अभिहित अधिकारी या बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप्प तथा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। विधानसभा क्षेत्र 59- संजारी बालोद के लिए श्रीमती शीतल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बालोद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। तहसीलदार बालोद एवं गुरूर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। विधानसभा 60- डौण्डीलोहारा के लिए श्री मनोज मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। तहसीलदार डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। विधानसभा क्षेत्र 61 - गुण्डरदेही के लिए श्रीमती रश्मि वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुण्डरदेही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है। तहसीलदार गुण्डरदेही एवं अर्जुन्दा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त है। विधानसभा क्षेत्र 59-संजारी बालोद में कुल मतदाता 105129 पुरूष, 107477 महिला, 60-डौण्डीलोहारा में कुल मतदाता 104455 पुरूष, 107619 महिला एवं 61-गुण्डरदेही में कुल मतदाता 116924 पुरूष, 115901 महिला है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News