*नहीं मिल रही सफलता चोरों को पकड़ने में*
![]() |
नहीं मिल रही सफलता चोरों को पकड़ने में | nhi mil rhi saflta choro ko pakdne me |
*नगर वासियों में खासा रोष कहा कुंभकर्ण की नींद सो रही पुलिस*
नेपानगर(अश्विनी तिवारी)नेपानगर में 1 नवंबर को चोरों द्वारा 6 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका खुलासा करने में पुलिस आज दिनांक तक भी सफल नहीं हो पायी है इसको देखते हुए नगर वासियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है
वही एक ओर बुरहानपुर में तीन दिन पहले हुए जगन्न हत्या के मामले का खुलासा इतने कम समय में किया गया है नगर वासियों एवं वार्ड पार्षद पति का कहाना है कि पुलिस कुंभकर्ण की नींद ले रही है
वही पुलिस का कहना है कि हमारे द्वारा करीब 19 लोगों से पूछ ताछ की गई है नेपानगर की ही तरह अन्य 4 स्थानो पर भी इसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें खण्डवा,ख़ाकनार ओर रावेर भी शामिल हैं पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही चोरों को पकड़ने में कामयाब होंगे पुलिस द्वारा CCTV
फुटेज भी देखे गए हैं जिसमें एक स्थान पर इस तरह की गतिविधि करते असामाजिक तत्वों को देखा गया है पुलिस को शीघ्र ही सफलता मिलने की उम्मीद है
0 Comments