चतुर्थ चरण क्रमांक दो में जल कर वसूली से किसान परेशान jal kar vasuli se kisan pareshan

चतुर्थ चरण क्रमांक दो में जल कर वसूली से किसान परेशान jal kar vasuli se kisan pareshan 




धार जिले की तहसील मनावर में भारतीय किसान संघ मनावर ने ओंकारेश्‍वर चतुर्थ चरण क्रमांक दो में जल कर वसूली से किसान परेशान इसलिये अनुविभागीय अधिकारी मनावर के नाम नायब तहसीलदार सरिता गामड को ज्ञापन सौंपा,, ज्ञापन में बताया गया कि एनवीडीए विभाग के द्वारा चुनाव प्रकिया की जा रही है अधिकारियो के द्वारा यह बताया गया कि यह 2 साल का जल कर देना होगा मगर किसान को आज दिनांक तक ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण क्रमांक 2 से पानी नहीं मिला तो फिर जलकर किस चीज का भरे क्योंकि आज तक किसानों को इस नहर से पानी नहीं मिला है इसलिए किसानो के द्वारा जलकर नहीं लिया जाय वही ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण क्रमांक 2 का 8 क्‍यूमेंक्‍स पानी 51 कि.मी पर पुरा दिया जावे इस ग्रुप 2 से 119 गांव की सिचाई का रकबा 29.947 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होना है इसलिए तत्काल इस नहर में पानी छोड़ा जाए जिससे गेहूं,चने, के सीजन में अप्रैल माह तक के लिए 8 क्‍यूमेंक्‍स पानी नहर में लगातार दिया जावे


Post a Comment

Previous Post Next Post