आदर्श जैन सेवा समिति की बैठक समिति के महामंत्री हेमंत कोठारी के निवास पर आयोजित की गई।
![]() |
आदर्श जैन सेवा समिति की बैठक समिति के महामंत्री हेमंत कोठारी के निवास पर आयोजित की गई। Aadarsh jain sewa samiti ki baithak |
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सचिन जैन ने की बैठक की शुरुआत सुशील गोठि द्वारा मंगलाचरण गीत गाकर की गई।
बैठक में समिति द्वारा अगले कार्यक्रमों के लिए सदस्यों ,संदीप जैन नितिन चंडालिया,संतोष भंडारी प्रफुल्ल जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ठंड के दिनों में गरीबों को कंबल वितरण ,गरीब बच्चों को कपड़े वितरण, मरीजों को फल वितरण व गोसेवा जैसे कार्यों पर समिति अपना कार्य करें समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने इन सभी प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी
सह सचिव अश्विन नखेतरा ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाली बैठक में इन सभी कार्यों पर पूर्ण सहमति दि जाएगी
बैठक में प्रचार प्रसार मंत्री मोहित जैन ने बताया कि वर्षी तप के तपस्वी ओं का टांडा नगर में सोमवार को मंगल आगमन पर समिति के द्वारा स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है साथ ही समिति द्वारा समसामयिक विषय पर जन जागृति के लिए समय-समय पर आयोजक भी किया जाएगा बैठक में महामंत्री हेमंत कोठारी ने बताया कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जैन समाज के महातीर्थ के नाम बदलने व पर्यटन स्थल घोषित करने की कार्यवाही का समिति ने पूर्ण रूप से विरोध किया है बैठक में उपस्थित सुशील गोठि,विकास नाहर, अश्विन नखेतरा ने भी अपने विचार रखे बैठक मैं आभार की रस्म सुशील गोठि ने अदा की
0 Comments