मंत्री श्री कावरे द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर 40 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता ! 4 yuvao ne bhajapa ki sadsyta li

 40 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता ! 4 0 yuvao ne bhajapa ki sadsyta li 



  बालाघाट (देवेंद्र खरे ) मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे द्वारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज उनके निज निवास स्थान पर मण्डल अध्यक्ष श्री सतीश लिल्हारे की उपस्थिति मे नैतरा एवं आमगांव के 40 युवाओं ने ली भाजपा की। मंडल अध्यक्ष सतीश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री जी द्वारा हट्टा देवरी मार्ग पर 5 करोड रुपए की लागत से सड़क एवं पुलिया, 2 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत से बघेली बगदरा परसवाड़ा सड़क एक करोड़ 27 लाख की लागत से भानपुर खुटिया सड़क एवं चीज गांव में 25 लाख की लागत से सीसी रोड की सौगात दी गई, जिस कारण से मंत्री श्री कार्य को विकास पुरुष के रूप में क्षेत्र में जाना जाने लगा है और उनके इन्हीं विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से 

नैतरा से - रवि रनगिरे,राहुल बीरनवार, ताजेश्वर बीरनवार(वार्ड पंच)डॉक्टर कीर्ति सौलाखें,मिथुन

 सौलाखें, झनक मरकाम(वार्ड पंच)

आमगांव से श्री अजय डोंगरे फागुलाल दशहरे, राजेश मस्करे, राजकुमार नागपुरे, श्रीकांत लिल्हारे, साहेबलाल लिल्हारे, तेजलाल नगपुरे, शुभम दमाहे, जीतू पिसोड़े, राजेंद्र गजाम, मनीष मरावी, संदीप नागपूरे, संदीप डोंगरे, राजेश नागपुरे, दिलीप नागपुरे, जय बघेले,नरेंद्र चौरे, राजा गजभिए, सोनू गजभिए, कुलदीप नगपुरे अंकित डहरवाल सभी युवाओं ने ली सदस्यता!!

 मंत्री श्री कावरे ने तिलक लगाकर एवं गमछा पहनाकर युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं पार्टी की रीति नीति पर चलने का आह्वान किया। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जहां भूत अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर सकता है। हमारी पार्टी में सभी लोगों के लिए उचित स्थान है जो संघर्ष करता है समय देता है पार्टी उसका ध्यान रखती है। आप सभी युवा हैं आपके पास अभी बहुत समय है पार्टी के प्रति निष्ठा ईमानदारी बनाए रखिए पार्टी भी आपको आपके योगदान का उचित अवसर प्रदान करेगी। भाजपा के वारिस्ट नेता आमगाव श्री ताराचंद डोगरे जी आमगांव से संगठन के प्रमुख बुथ अध्यक्ष श्री नरेश नगपूरे जी, नैतरा से श्री कैलाश बहेतवार जी उपस्थित रहें!!

Post a Comment

Previous Post Next Post