थाना प्रभारी का पदभार संभाला, सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है । Thana prabhari ka padbhar sambhala

 थाना प्रभारी का पदभार संभाला, सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है । प्रेस क्लब मनावर

थाना प्रभारी का पदभार संभाला, सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है । Thana prabhari ka padbhar sambhala


धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले कि तहसील क्षेत्र में प्रेस क्लब मनावर और स्वरागिनी गायन ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में नगर के धार रोड स्थित अंबिका कॉलोनी में थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी सदस्यों व पत्रकारों ने थाना प्रभारी को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष बसंत जख्मी ने कहा कि इंसान अपने कार्यशैली से पहचाना जाता है और उसकी पहचान उसके किए हुए कार्यों से होती है। आज अपराधियों के मन में हमारे थाना प्रभारी का खौफ व्याप्त है। कोषाध्यक्ष जयप्रकाश सेन ने कहा कि श्री बिरथरे जी का अंदाज अपने आप में अलग है। जनता को अपनी कार्य शैली से संतुष्ट किया है। प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव और मीडिया प्रभारी विश्वदीप मिश्रा ने कहा कि जब से थाना प्रभारी बिरथरे जी ने कार्यभार संभाला है , जनता में सुरक्षा और कानून व्यवस्था में विश्वास की भावना बड़ी है । संदीप जाजमें ने स्वरागिनी गायन ग्रुप की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक इकबाल मंसूरी,योगेश जख्मी,जय प्रकाश सेन सैयद रिजवान अली ,, कलीम खान, फिरोज खान, युवा पत्रकार कल्याण संघ के जिला सदस्य मोहम्मद अमजद मंसूरी (मिर्जापुर )मुन्ना जैन ,रिजवान शाह, फिरोज़ पठान, जितेन्द्र सोलंकी, कुलदीप चौहान, गौतम केवट, सोहन काग ,लोकेंद्र जाधव, विश्वजीत सेन, शकील खान, जगदीश पाटीदार, करामात मुल्तानी, एवं स्वरागिनी गायन ग्रुप से कैलाश काग ,राजेश चौहान, राजा पाठक, यशस्वी, पारस राज, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments