मां की निर्दयता, पांच वर्षीय मासूम बच्ची को गर्म चमीटे से जलाया। Maa ki nirdayata ५varsh masusm

 मां की निर्दयता, पांच वर्षीय मासूम बच्ची को गर्म चमीटे से जलाया।

 मां की निर्दयता, पांच वर्षीय मासूम बच्ची को गर्म चमीटे से जलाया। Maa ki nirdayata ५varsh masusm


दमोह। कहते हैं पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती। नवरात्र पर्व पर जहां छोटी छोटी कन्याओं का पूजन किया जा रहा है। वहीं एक कलयुगी मां का निर्दयता वाला रूप भी दमोह में देखने मिला है। जहां पांच वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी मां ने गुस्से में गर्म चमीटे से जला दिया और मासूम रोती बिलखती रही।

मामला दमोह  में सामने आया है। जहां एक मां प्रियंका दुबे के द्वारा अपनी पांच वर्षीय मासूम बच्ची को गर्म चमीते से केवल इस बात पर जला दिया की वह उसकी बात नहीं सुन रही थी। मासूम ठंडे पानी से नहाने के लिए मना कर रही थी और मां उसे नहला रही थी। केवल इतनी सी बात पर गुस्सा होकर मां ने अपनी बेटी को जला दिया। घटना के समय महिला के परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे और महिला यह कहते हुए चमीटा गर्म कर रही थी की वह बेटी को डरवा रही है, लेकिन कोई कुछ समझ पाता इसके पहले इसके कलयुगी मां ने उसे गर्म चमीटे से दाग दिया। मासूम का अभी इलाज चल रहा है और वह कुछ समय बाद ठीक भी हो जायेगी, लेकिन इस बेटी के दिल पर जो जख्म पूरी जिंदगी के लिए दिया गया है वह शायद ही कभी भर पाए। मां के द्वारा माफी मांगने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post