फिट इण्डिया फ्रीडम रन 3.0 के तहत दौड़ का आयोजन | fit indian freedam run 3.0 ke raht doud ka aayojan

 फिट इण्डिया फ्रीडम रन 3.0 के तहत दौड़ का आयोजन

उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ  

फिट इण्डिया फ्रीडम रन 3.0 के तहत दौड़ का आयोजन | fit indian freedam run 3.0 ke raht doud ka aayojan


बुरहानपुर खेल युवा कल्या विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘फिट इण्डिया फ्रीडम रन 3.0‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने दी। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘फिटनेस रहे बेमिसाल‘‘ विषय पर आधारित जिले में फ्रीडम रन का आयोजन शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक किया गया। फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीगण, खेल संघ, संस्थाओं के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा जनप्रतिनिधिगणों ने सहभागिता की।



जिला खेल अधिकारी ने बताया कि दौड़ के तहत बालिका वर्ग में प्रथम लक्ष्मी सुभाष पाण्डे, द्वितीय मेहक जगन्नाथ पाटील, तृतीय स्थान रूचि नारायण बारी ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में प्रथम योगेश्वर रमेश महाजन, द्वितीय तुषार अरूण शिन्दे तथा तृतीय स्थान दीपक सुभाष तायडे ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर श्री हेमलता सोलंकी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News