जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत | jamin vivad ko lekar khuni sangharsh me ek ki mout

 *जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत*

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत | jamin vivad ko lekar khuni sangharsh me ek ki mout


*नीमच*डॉ.बबलू चौधरी*जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मोड़ी गांव में बीते एक वर्ष से 30 बाय 50 प्लाट के प्लाट का विवाद चला आ रहा है।उक्त मामले ने आज फिर तूल पकड़ा जिसमें एक परिवार ने दूसरे परिवार पर रविवार की अलसुबह धारदार हथियार से हमला कर दिया,घटना में एक मौत हो गई।वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसे उदयपुर रेफर किया गया है।मृतक के परिजनों ने एडिशनल एसपी निवास पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जिस पर एडिशनल एसपी ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय शव परीक्षण के लिए लाया गया है जहां चिकित्सकों के पैनल में मृतक के शव का परीक्षण किया जा रहा है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार

मोडी गांव में 2 परिवारों में हुए विवाद में जयसवाल परिवार के जगदीश पिता भेरूलाल उम्र 60 वर्ष जाती जायसवाल निवासी मोड़ी तहसील जावद की मौत हुई है।विवाद में मृतक की पत्नी मुन्नी बाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।जिसकी गंभीर हालात को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया है। मृतक के पुत्र मुकेश जायसवाल व परिजन ने रघुनाथ और पदम सिंह निवासी मोडी दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है मृतक के परिजनों का कहना है कि प्लाट का विवाद बीते एक साल से चल रहा था। वहां प्लाट हमारे नाम है और उस पर इन दोनों भाइयों ने कब्जा कर रखा है इसको लेकर जावद थाना और सरवानिया चौकी पर भी शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने लापरवाही बरती और कोई कार्रवाई नहीं की।आज सुबह पदम सिंह और रघुनाथ सिंह ने जब मेरे पिताजी और माता घर से निकल कर जा रहे थे इसी दौरान घर के समीप अकेला देखकर उनपर धारदार हथियार से वार किया जिसमें पिता की मौत हो गई है।वही माता गम्भीर रूप से घायल हो गईं। परिजन एडिशनल एसपी के निवास पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश से बात की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया साथ ही न्याय की गुहार लगाई इस पर एडिशनल एसपी ने विधिवत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News