बोहरा समाज में निकाला जुलूस bohara samaj ne nikala julus |
दाऊदी बोहरा समाज जावरा द्वारा आज शुक्रवार को पैग़ंबरे इस्लाम नबी करीम मोहम्मद रसूल अल्लाह अलाइव सलाम के ईद ए मिलाद उन नबी की खुशी के मौके पर जनाब साहब शेख अली असगर भाई की अध्यक्षता में जुलूस निकाला गया जो बोहरा बाखल स्थित वजी मस्जिद से प्रारंभ हुआ जुलूस में सबसे आगे बच्चे बग्गी में बैठे हुए थे मदरसा सफदरिया के बच्चे हाथों में तख्ती बैनर लेकर चल रहे थे फकरी स्काउट भी राष्ट्रीय एवं सामाजिक धुन पर अपनी सु मधुर धुन से सबको आकर्षित कर रहा था जुलूस शहर के अनेक मार्गो से होता हुआ बोहरा बाखल स्थित वजी मस्जिद में जाकर समापन हुआ जुलूस का शहर के अनेक मार्गो पर कई संस्थाओं द्वारा जनाब आमिल साहब का स्वागत सम्मान किया गया जुलूस जिस भी जगह से गुजरा वहां पर उपस्थित सभी आवाम के लोगों को बोहरा समाज द्वारा मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई जुलूस के समापन के बाद बोहरा समाज द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया गया CSP अभिषेक श्री आनंद का जन्मदिन भी मनाया गया उन्हें जन्मदिन इस अवसर पर समाज द्वारा सीएसपी साहब का शहर थाना प्रभारी विधि जोशी सर का सम्मान भी किया गया उन्हें सैयदना साहब का चित्र भी भेंट किया गया. इस अवसर पर शेख ताहा भाई जानू वाला बोहरा समाज के सचिव हुसैन भाई मार्बल वाला. शेख अली हुसैन भाई तेल वाला. हुसैन भाई बीज वाला. मुस्तफा भाई तेल वाला. कासिम भाई मक्का वाला. शेख अब्बास भाई सुखेड़ा वाला मुर्तजा भाई मिठाई वाला. आदि सभी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे