अवैध शराब को लेकर मनासा पुलिस की ग्राम बर्डीया डेरा में दबिश 2000 लीटर लहान नष्ट कर तीन आरोपियों केविरूद्ध प्रकरण दर्ज |avaidh shrab ko lekar

 *अवैध शराब को लेकर मनासा पुलिस की ग्राम बर्डीया डेरा में दबिश 2000 लीटर लहान नष्ट कर तीन आरोपियों केविरूद्ध प्रकरण दर्ज*

अवैध शराब को लेकर मनासा पुलिस की ग्राम बर्डीया डेरा में दबिश 2000 लीटर लहान नष्ट कर तीन आरोपियों केविरूद्ध प्रकरण दर्ज |avaidh shrab ko lekar


*मनासा*डॉ बबलु चौधरी*वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नशामुक्ती, अवैध शराब, मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा बर्डीया गांव के बांछडा डेरो के पास में दबिश देकर नाले के पास से करीब 2000 लीटर लहान नष्ट की जाकर तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।



 थाना मनासा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बर्डीया डेरा के पास में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने वाले है तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा बर्डीया बांछडा डेरो में दबिश देकर नाले के पास से 2000 लीटर करीब लहान नष्ट की गयी तथा अन्य तीन अलग अलग स्थान से तीन आरोपीयों से हाथ भटटी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 11 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। नशामुक्ति हेतु जनसंवाद भी किया गया है जिसमें बाछडा डेरे के उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दूर रहने और डेरे को नशामुक्त बनाने हेतु समझाईश दी गई। नाम आरोपी 101 संजय सिंह पिता हिम्मतसिंह नि0 महागढ ।

 102 अर्जुन पिता फोरूलाल रावत उम्र 28 साल नि0 कचोली

 03 हरियोम पिता उदयराम कीर उम्र 25 साल नि० बैसदा इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, पुलिस टीम उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News