यूनिट नंबर चार के ए .एच .एस मे खराबी आई | Unit number char AHS main kharabi aai

यूनिट नंबर चार के ए .एच .एस मे खराबी आई 

जल्द यूनिट को किया जा सकता है बंद 

डिफेंसियल प्रेशर ज्यादा आने से यूनिट का लोड नही बढ़ पा रहा है पहले भी यही समस्या अा रही थी 

एक महीने बंद रहने के बाद पाँच दिन पहले ही चालू की गई है  इकाई 

ढाई करोड़ का खर्च करके हुआ है यूनिट का  संधारण 

परियोजना की चारो इकाइयों से विधुत उत्पादन जल्द बंद होने की संभावना 

जबलपुर से अधिकारियो की टीम परियोजना पहुची मीटिंगों का दौर चालू 

एल एंड टी पावर कंपनी के यूनिटो से संबंधित करीब  3000 निर्माण कार्य कराना अभी भी बाकी है 

सबसे बड़ा सवाल 

जब एक महीने पहले भी इसी समस्या के लिऐ यूनिट को बंद किया गया था इसी सिस्टम का काम कराया गया तो भी वही समस्या क्यो  बड़ी बंदरबाट का अंदेशा 

यूनिट नंबर चार के ए .एच .एस मे खराबी आई

बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना की नव निर्मित यूनिट नंबर चार के एयरफ्री हीटर सिस्टम (ए एच एस )मे खराबी के कारण यूनिट का लोड 423 मेगावाट से आगे नही बढ़ पा रहा है तथा  सिस्टम मे डिफेंसियल प्रेशर के निश्चित मापदंड से अधिक  बढ़ने के कारण इधर अधिकारियो की सांसे  फूलने लगी है क्योकि यही फाल्ट पहले भी आ रहा था तब इस अकुशल प्रबंधन के निर्देश पर यूनिट को एक महीने बंद रखकर ढाई करोड़ नगदी खर्च कराकर संधारण कराया गया था विदित होकी  यूनिट को वापस 25 अगस्त की रात 8 बजकर 21 मिनट पर शुरू किया गया लेकिन पांच दिनो बाद भी यूनिट की स्थिति पहले की तरह ही है यूनिट की वही परेशानी दो देखते हुए जबलपुर से कमर्शियल डायरेक्टर प्रितेश दुबे के नेतृत्व मे एक टीम परियोजना पहुची है जो अधिकारियो से लगातार मीटिंग कर रही है परियोजना मे चर्चा जोरो पर है की ढाई करोड़ रुपये की जो बंदरबाट हुई है उसी को दबाने के प्रयास संघठित रूप से अब कीये जाएंगे 


परियोजना का उत्पादन शून्य होने  की संभावना 


 अपनी चारो यूनिटो से 2520 मेगावाट बिजली उत्पादन  की क्षमता रखने  वाली सिंगाजी परियोजना मे  यूनिट नंबर दो गुरुवार दोपहर 1बजकर 11 मिनट पर बायलर टुयुब मे लीकेज  आने से ठप हो गई एक नंबर यूनिट भी संधारण के नाम पर बंद है तीन नंबर यूनिट टरबाइन खराबी से महीनो बंद रहेगी चार नंबर यूनिट भी जबलपुर से आये अधिकारियो के निर्देश के बाद बंद हो जाएगी ऐसे मे अकुशल प्रबंधन के कारण भरपूर संसाधन होने के बौजूद परियोजना का उत्पादन शून्य होगा ओर मध्य प्रदेश पावर परियोजना को करोडो रुपए रोज की उत्पादन हानि उठानी पड़ेगी ॥ 


यूनिट तीन एवं चार से निर्माण संबंधी 3000 काम बाकी 


 संत सिंगाजी पावर परियोजना के  द्वितीय चरण के निर्माण के बाद इकाइयों से वणिजियिक उत्पादन शुरू हुए चार साल से ज्यादा बीत जाने ओर टरबाइन के बार बार खुलने  के बाद भी इन दोनो इकाइयों के निर्माण से  संबंधित करीब तीन हजार (3000) से ज्यादा छोटे बड़े काम कराना अभी भी  बाकी है सभी  काम बहुत जरूरी होने के बाद भी अब तक अधूरे है तो कई का निर्माण  अब तक शुरू भी नही हो सका लेकिन फिर भी घटिया निर्माण कर्ता एल एंड टी पावर कंपनी को बील फाइनल कर शेष राशि देने की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन फिर से टरबाइन खुलने से मामला फिर उलझ चुका है 


इकाई नंबर दो टुयुब लीकेज से बंद हो गई है जल्द सुधार हो जाएगा 


आर पी पांडे 

प्रवक्ता सिंगाजी परियोजना 



यूनीट नंबर चार की खराबी संबंधि सभी पहलुओ पर जबलपुर से आये  अधिकारियो के साथ मीटिंग जारी क्या डिसीजन होता है अभी नही बता पाऊंगा 


अनिल कुमार शर्मा 

मुख्य अभियंता चालू प्रभार 

सिंगाजी पावर परियोजना 

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*



मामला अभी संज्ञान मे आया है इकाइयो मे आई खराबी सहित सभी की जांच करवाता हू बगेर काम पूरे कीये कोई भी भुगतान नही होने देंगे 


प्रधुमन सिंह तोमर 

ऊर्जा मंत्रालय भोपाल

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News