सुदामा के समान निष्काम भाव से भगवान प्रसन्न होते हैं–प. सौरभ | sudama ke sman nishkam bhav se bhagwan prasanna hote hai- p. Sourabha

 सुदामा के समान निष्काम भाव से भगवान प्रसन्न होते हैं–प. सौरभ

 सुदामा के समान निष्काम भाव से भगवान प्रसन्न होते हैं–प. सौरभ | sudama ke sman nishkam bhav se bhagwan prasanna hote hai- p. Sourabha



पीथमपुर

इंडोरामा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन पं. सौरभ तेनगुरिया मानपुर वालो ने सुदामा श्रीकृष्ण की मित्रता का रोचक प्रसंग सुनाया एवम समापन में भागवत पूजन करके भव्य शोभायात्रा ढोल डीजे के साथ निकाली। जिसमे हजारों भक्त नृत्य करते हुए पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे।


 समापन दिवस पर कविता प्रदीप द्विवेदी, मनोज जयसवाल कालू जयसवाल पलकेश तिवारी गणेश मिश्रा अजय पटेरिया चंद्रपाल वर्मा विनोद चौहान राहुल भंडारी जागेश्वर पटेल जीवन परमार गौरव अग्रवाल केतन खंडेलवाल उमेश बिरथरे सुनील बिरथरे रमेश मिश्रा, टी आर मिश्रा, अनिल द्विवेदी व भारत तिवारी सहित काफी तादात में भक्तजन उपस्थित रहे।  प्रमुख लोगों द्वारा भागवत पूजन  कर पंडितजी का स्वागत किया। इसी दौरान अलकेश तिवारी,पुनीत तिवारी और तिवारी परिवार द्वारा अतिथियों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। 


शोभा  यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर शिव मंदिर पर समापन हुआ । से मंदिर पर ही भारी तादाद में उपस्थित भक्त गणों को प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News