सोशल मीडिया पर अश्लील कमैंट्स एवं फोटो को लेकर दिया ज्ञापन | social media pr ashlil coments

 सोशल मीडिया पर अश्लील कमैंट्स एवं फोटो को लेकर दिया ज्ञापन

 सोशल मीडिया पर अश्लील कमैंट्स एवं फोटो को लेकर दिया ज्ञापन | social media pr ashlil coments 


मोहन बड़ोदिया। आज नगर मोहन बड़ोदिया में विभिन्न संगठनौ के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिक युवा वर्ग फूलचन्द चौराहे पर एकत्रित होकर नगर में पैदल मार्च कर बस स्टैंड नलखेड़ा रोड पर एकत्रित होकर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो एम कमैंट्स को लेकर ज्ञापन सौंपा। 



ज्ञापन में बताया गया कि नगर में जो कुछ दिनों से चल रहे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अश्लील कमेंट फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर कोई अज्ञात व्यक्ति प्रेषित कर रहा है। उस व्यक्ति विशेष के खिलाफ नगर के युवाओं मे आक्रोश फैला हुआ है जिसके कारण नगर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन रही है। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सौरभ शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान नगर की दुर्गा वाहिनी की बहने, विहिप नगर के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया उसे जल्द पकड़ने की पकड़ने की बात कही। 

तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते नागरिक

Post a Comment

0 Comments