श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दी विदाई
![]() |
![]() |
श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दी विदाई | shree Ganesh pratimao ka visarjan kr di vidai |
मोहन बड़ोदिया। गणपति बप्पा मोरया....बुधवार को उक्त जयकारों के बीच पधारे लंबोदर गणेश जी शुक्रवार की शाम उन्हीं जयकारों की गगनभेदी गूंज के बीच विदा भी हो गए। गौरी पुत्र के उक्त दस दिवसीय प्रवास के हर दिन व हर रात उन्हीं की धूम से गुलजार रहे। दसों ही दिन सूरज ढलते ही कहीं जागरण तो कहीं सांस्कृतिक, धार्मिक, भजन संध्या, कन्या भोज एवं महाआरती जैसे कार्यक्रम लगातार जारी रहे।
![]() |
इसके मद्देनजर पूरे नगर एवं क्षेत्र का माहौल व वातावरण भी निरंतर भक्तिमय बना रहा। उक्त कार्यक्रमों में भारी तादाद में श्रद्धालु जुटते रहे, भक्तों ने गणेशोत्सव के हर कार्यक्रम का जी भरकर आनंद लिया, जमकर लुत्फ भी उठाया। नगर के श्री कृष्णा रामायण मंडल, शिवाजी कॉलोनी, नलखेड़ा रोड, अस्पताल कॉलोनी समेत तमाम पंडालों पर सिद्धि विनायक का दस दिनों तक भव्य व आकर्षक दरबार सजा रहा।
शुक्रवार की देर शाम वैसी ही भव्य उन्हें विदाई भी दी गई। विसर्जन यात्रा में बुजुर्ग व युवा भजन-कीर्त्तन व नाचते-झूमते हुए, विसर्जन यात्रा को भी उत्सव का रूप दे देते हुए नलखेड़ा रोड स्थित निपानिया डेम पर पहुंचे जहां गौरी नंदन श्री गणेश का पूजन अर्चन कर श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।