पितृपक्ष प्रारंभ, तालाबों पर पितरों को किया गया जल तर्पण। Pitrapaksha prarambh talabo pr pitro ko kiya gya jal tarpan

 पितृपक्ष प्रारंभ, तालाबों पर पितरों को किया गया जल तर्पण।

पितृपक्ष प्रारंभ, तालाबों पर पितरों को किया गया जल तर्पण। Pitrapaksha prarambh talabo pr pitro ko kiya gya jal tarpan


दमोह अनंत चतुर्दशी के अगले दिन से ही पितृपक्ष शुरू हो गए हैं । शनिवार सुबह से ही शहर के नदी, तालाबों पर लोग पारंपरिक सफेद वस्त्र पहन कर अपने पूर्वजों को जल तर्पण करने के लिए पहुंचे । इन स्थानों पर मौजूद ब्राह्मणों ने पूरे विधि विधान के साथ लोगों को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया ।

  शहर के पुराने तालाब, फुटेरा तालाब और बेलाताल पर जल तर्पण करने के लिए लोग पहुंचे। पंडित कृष्ण कुमार गर्ग ने बताया कि इन 15 दिन का अपने आप में बहुत महत्व होता है । धार्मिक मान्यता है कि हमारे पूर्वज हमारे पास आते हैं और वह हमसे जल की इच्छा रखते हैं , इसलिए उन्हें 15 दिनों तक जल तर्पण किया जाता है , ताकि वे तृप्त हो सके । ये दिन सबसे खास होते हैं , क्योंकि हमारे पूर्वज हमारे बीच होते हैं और वह हमें आशीर्वाद देने आते हैं । इसलिए हम उन्हें उनके मनपसंद खाद्य वस्तुएं बनाकर अर्पित करते हैं । शास्त्री ने बताया कि आज स्नान दान पूर्णिमा है और आज से ही पित्र तर्पण का क्रम शुरू हो जाता है , जो 15 दिनों तक चलेगा । तर्पण के समापन के साथ ही अगले दिन से नवरात्रि का शुभारंभ होता है।

Post a Comment

0 Comments