![]() |
खेरदा पंचायत के सरपंच का फार्मूला शिक्षा का स्तर बढ़ाने में काम आ रहा| panchayt sarpanch ka shiksha ko lekar farmula kam aaya |
खरगोन - खरगोन जिले की जनपद भीकनगांव की पंचायत खेरदा के सरपंच जीतेन्द्र जी ने आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा में बताया की ग्राम पंचायत खेरदा के अंतर्गत ग्राम रोशिया में सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र असलकर एव उनकी टीम ने मिलकर स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें यह पाया गया कि बच्चों को अतिरिक्त समय देना ही होगा इस उपलक्ष्य में ग्राम की टीम में संदीप बारे , विक्की बारे , हिम्मत बारे , भारती पवार , पूजा बारे , शिव बारे , एवं अन्य साथियों ने मिलकर सप्ताह के सात दिन बांट कर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया गया l
ग्राम पंचायत खेरदा सरपंच का विशेष कहना है कि की शिक्षा ही नही ठीक हो पाई हमारी पंचायत में तो हम सरपंच कहलाने लायक नही क्योंकि हम शिक्षित थे इसलिए इस जगह पर पहुंच पाए
बहुत जल्द खेरदा पंचायत में बच्चों को स्कूल के प्रति जागरूकता के नए नए कार्यक्रम भी चलाये जाएंगे
0 Comments