गणेश उत्सव बड़वाह शहर की पहचान है - विधायक सचिन बिरला | ganes utsav badwah shahar ki pahchan mla schin birla

 विशाल कुमरावत बड़वाह..

गणेश उत्सव बड़वाह शहर की पहचान है,नगरवासी पिछले 73 वर्षों से इस परंपरा को निर्बाध रूप से निभाते आ रहे..विधायक सचिन बिरला

गणेश उत्सव बड़वाह शहर की पहचान है - विधायक सचिन बिरला | ganes utsav badwah shahar ki pahchan mla schin birla


बड़वाह...गणेश उत्सव बड़वाह शहर की पहचान है और नगरवासी पिछले 73 वर्षों से इस परंपरा को निर्बाध रूप से निभाते आ रहे हैं। इसके लिए सभी नगर के समस्त समाजसेवी बधाई के पात्र हैं। 10 दिनों तक होने वाला गणेशोत्सव संपूर्ण निमाड़ में लोकप्रिय है और पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है..ये विचार विधायक सचिन बिरला ने सर्वजनिक गणेश उत्सव के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रंगमंच के दक्ष कलाकार संजय महाजन का बड़वाह का निवासी होना, हम लोगों के लिए  गौरव की बात है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि महाजन जी और उच्च शिखर तक पहुंचें।विधायक ने इस गौरवमयी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 51 हजार की राशि भेंट करने की भी घोषणा की। इस दौरान सर्वजनिक गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि जैन, सचिव अर्पण सराफ,भुवनेश सेंगर,अनिल राय,गोविंद गर्ग,अभिषेक जैन, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले,पूर्व नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल,पार्षद विजय सोनी,विजय महाजन, मुरली जायसवाल, रोहित चौरसिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग भाजपा नेता रोमेश विजयवर्गीय,पीयूष शर्मा,सुरेश वाघे, लकी साहू,अभिषेक वाजपेयी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News