*कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार भाजपा* congress ke gadhw me sendh lgane ko taiyar bhajpa

 *कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार भाजपा*

*कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने को तैयार भाजपा* congress ke gadhw me sendh lgane ko taiyar bhajpa


थांदला - जैसे-जैसे नगर परिषद चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल की रोचकता भी बढ़ती जा रही है हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगा हुआ है इसी के साथ कांग्रेसी एवं भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने भी अपनी कमर कस ली है इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से होने वाले चुनाव के मद्देनजर पार्षद पद की महत्ता काफी बढ़ चुकी है क्योंकि पार्षद ही अध्यक्ष चुने गए इसीलिए दोनों ही प्रमुख दल अपने अधिक से अधिक पार्षद जीता कर अपनी पैठ मजबूत बनाना चाह रहे हैं वार्ड नंबर 13 जो कि अल्पसंख्यक बहुल वार्ड है तथा यह वार्ड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है इस वार्ड में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या निर्णायक रहती है इसी समीकरण को देखते हुए तथा कांग्रेस के गढ़ को डराने के लिए इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए पहली बार युवा नेता गुलरेज आलम खान उर्फ *राजा* पर दांव खेला है। राजा की मम्मी श्रीमती नसीम अब्दुल समद खान को भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाकर वार्ड नंबर 13 के चुनावी मुकाबले को बड़ा ही  रोमांचक बना दिया है। कांग्रेस कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व में दो बार के पार्षद रह चुके फरजमान पठान उर्फ *फरू लाला* की पत्नी नसीम बानो कांग्रेस से चुनावी मैदान में है। फरु लाला को चुनावी मैनेजमेंट का पुराना अनुभव है किंतु इस बार मुकाबला कड़ा है। भाजपा ने इस वार्ड को लेकर कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की उसने यहां से पूर्व पार्षद रही सुनीता पंवार के पति व पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार के साथ, पिछले चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे इरफान पठान को प्रभारी बनाया है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के परिवारजन सिर्फ अपनी टीम के बलबूते मैदान में डटे है। किसी भी बड़े कांग्रेसी नेता ने इस और झांक कर नही देखा है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News