![]() |
आगामी कार्यक्रमो एवं कार्य योजनाओ के लिए आहूत हुई भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न Bjp ki bethak sampann |
आगर मालवा(महेश शर्मा)- सेवा के माध्यम से राजनीति और विचारधारा हमारी पूंजी है। और कार्यकर्ता हमारी शक्ति इसी धेय्य के साथ भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करती है। इसी तारतम्य में प्रतिवर्ष भाजपा संघठन सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया जाएगा।
देश के यशस्वी प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक इसी संदर्भ में कम्पनी गार्डन सामुदायिक भवन में जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, एवं प्रभारी पुर्व विधायक राजेंद्र भारती थे। व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेडी ने की। विशेष अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सकलेचा,प्रेम मस्ताना,पुर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह यादव,पुर्व विधायक फुलचंद वेदिया,रेखा रत्नाकर,गोपाल परमार,भेरुसिंह चौहान, जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्व प्रथम पं, दीनदयालजी, श्यामा प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया।इसके बाद अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार,मंडल अध्यक्ष मनीष सौंलकी,सुरेशसिंह परिहार, भेरू सिंह,पवन वेदियां, सज्जनसिंह, मोहनसिंह, जयप्रकाश जामलिया, मुकेश केलकर आदि ने किया। सांसद श्री नागर, सकलेचा, व भारती सहित अतिथियों अपने संबोधन में कहाँ की हमे माननीय मोदीजी के जन्मदिन से शुरू होने वाले पखवाड़े के माध्यम से हम सुशासन ओर गरीब कल्याण एवं प्रधानमंत्री जी की नीतियों से सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
जिलाध्यक्ष बरखेडी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमे अपने जिले में इस पखवाड़े में अपना योगदान सेवा एवं गरीब कल्याण और सुशासन के लिए करना है।
जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने बताया कि इस बैठक में सेवा पखवाड़े के कार्य सभी मोर्चो प्रकोष्ठों को ओर मण्डल को बाटे गए है। सभी मंडलों की बैठक की तारीख तय की गई।इसी के लिए समिति का गठन भी किया गया है। सभी अपेक्षित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री ओम मालवीय ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष मनोज ऊंटवाल ने माना।
0 Comments