20 सालों से ग्राम पंचायत बनिया के लोग तरस रहे सड़क को मरीज कीचड़ में जाने को मजबूर gramin sadak nahi hone se pareshan

 20 सालों से ग्राम पंचायत बनिया  के लोग तरस रहे सड़क को मरीज कीचड़ में जाने को मजबूर gramin sadak nahi hone se pareshan 







 मंडला - जिले की जनपद घुघरी की पंचायत बनिया के सरपंच सुरेश धुर्वे ने आज तक 24 न्यूज़ को बताया कि पोषक ग्राम लोधा,, से वन ग्राम मुंगाटोला (गोरखपुर) ग्राम पंचायत खोडाखुदरा जी ,,लगभग 8 किलोमीटर तक पक्की सडक की मांग 20 सालो से चल रहा है ,,लेकिन आज तक कोई भी चैनल आज तक अधिकारी,जनप्रतिनिधि,,सांसद ,,विधायक भी  इस सडक पे ध्यान नही दे रहे है,,जबकि ऐ सडक 5 ग्राम पंचायतो की मुख्य मार्ग है,,इस सडक की दौरा के लिए सांसद ,,महोदय जी भी कर चुके है,,

ये सडक पे बारिस के समय मे 100 नम्बर,,108 एंबुलेंस,,शासन की गाडी कोई नही आ पाता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post