संत सिंगाजी परियोजना की इकाई नंबर तीन से विधुत उत्पादन ठप | Sant singaji pariyojna ki ikai number teen se vidhyut utpadan thap

संत सिंगाजी परियोजना की इकाई नंबर तीन से विधुत उत्पादन ठप 

इकाई नंबर तीन की एल पी टरबाइन मे खराबी 90 दिनो के लिए  दुरुस्त होने जाएगी गुजरात 

विश्व मे पहली बार  टरबाइन टूटने की  घटना  भारत के इसी परियोजना मे हुई थी  

तीन इकाइयों से विधुत उत्पादन ठप मात्र एक इकाई से उत्पादन जारी 

संत सिंगाजी परियोजना की इकाई नंबर तीन से विधुत उत्पादन ठप

बीड (सतीश ग़म्बरे) - पावर परियोजना की इकाई नंबर तीन की एल पी टरबाइन की ब्लेडो  मे कुछ खराबी आने से इकाई को रविवार बंद कर दिया गया है जानकारों का कहना है की अगर इस इकाई को ओर चलाया जाता तो बड़ी नुकसानी की संभावना थी इसलिए  यह इकाई ओवर ऑल के नाम पर   करीब तीन महीने के लिए बंद कर दी गई है विदित होकी 5 अगस्त 2020 को विश्व के इतिहास मे पहली बार टरबाइन टूटने की घटना भी इसी इकाई मे घटित हुई थी  कंपनी के इतिहास मे तीन महीने का संधारण भी पहली बार ही होगा  निर्माण कर्ता मेसर्स  एल एंड टी पावर कंपनी  इकाई की एल पी टरबाइन को खोलकर जल्द ही गुजरात के वर्क शाप ले जाएगी गौरतलब है की 30 साल की गारंटी वाली टरबाइन निर्माण के चार सालो मे दो बार टरबाइन खुलेगी द्वितीय चरण की दोनो इकाइयो का निर्माण कंपनी के एम डी मंजीत सिंह एवं परियोजना के मुख्य अभियंता अनिल शर्मा के देखरेख मे ही पूरा हुआ है यही विशेष अधिकारी नियुक्त कीये गए थे ॥ 

मात्र एक ही इकाई से विधुत उत्पादन 

2520 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना मे  वर्तमान मे इकाई नंबर एक से मात्र ,,,,, मेगावाट ही बिजली उत्पादन किया जा रहा बाकी तीनो इकाइयां बंद पड़ी है 

नव निर्मित इकाइयों के पी जी टेस्ट  अधूरे पड़े है 

निर्माण कर्ता एल एंड टी पावर कंपनी द्बारा करीब पांच हजार दो सौ करोड़ की लागत से परियोजना की इकाई नंबर तीन एवं चार का निर्माण किया गया है परियोजना का मालिकाना हक रखने वाली मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी से  अनुबंध के अनुसार इकाइयों के वाणिज्यक उत्पादन के   तीन महीने के अंदर ही इकाइयों का पी जी टेस्ट (परफार्मेंस गारंटी टेस्ट )कराना जरूरी था लेकिन इकाइयों के सही मापदंड पर नही चलने से करीब 250 करोड़ रुपए एल एंड टी पावर कंपनी को  लेना बाकी है 

यही करोडो रुपये जारी करने की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन कई बार के प्रयासों के बाद भी पी जी टेस्ट पूरा नही हो पाने से ये फंड रिलीज नही हो सका जिसे देने के लिए ये आखरी कोशिश भी जारी है 

बंद पड़ी इकाइयां प्रस्तावित समय पर नही हो सकी शुरू 

परियोजना की इकाई नंबर दो एवं इकाई नंबर चार वार्षिक संधारण के कारण  महीने भर से बंद पड़ी है परियोजना के प्रस्तावित कार्यकम के अनुसार इकाई नंबर दो को 10 अगस्त तो इकाई नंबर चार को 16 अगस्त से लाइटअप कर विधुत उत्पादन शुरू किया जाना था जो अब तक शुरू नही की जा सकी परियोजना की चार इकाइयों मे से मात्र एक ही चालू स्थिति मे है बाकी बंद पड़ी है जिससे रोजाना करोडो रुपए की हानि हो रही है 

टेक्निकल डायरेक्टर सहित चार मुख्य अभियंता के पद खाली 

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मे करीब दो साल से  डायरेक्टर  टेक्निकल के अति महत्वपूर्ण पद  को भरा ही नही गया कंपनी की गाईड लाइन के अनुसार सारे प्रदेश के पावर हाऊस के तकनीकी समस्याओ को देखना ओर उसे दूर कराना इनका काम होता है लेकिन जब से ये पद खाली है जब से प्रदेश की पावर परियोजनाये गंभीर समस्याओ से जूझ रही है जल्द ही इस पद सहित खाली पड़े  अमरकण्टक के मुख्य अभियंता .सारणी पावर हाऊस के मुख्य अभियंता सहित  मुख्यालय जबलपुर मे खाली पड़े मुख्य अभियंताओ के पदो पर जल्द ही विशेषज्ञो की पोस्टिंग जल्द होना चाहिए 

जब से कंपनी के एम डी मंजीत सिंह बने है इन्होने कंपनी मे सबसे अधिक खाली पद रखने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है 

इकाई नंबर तीन  की टरबाइन मे कुछ परेशानी है 

ओर ओवर ऑल भी कराना है इसलिए इकाई बंद की गई है 

अनिल शर्मा  

 मुख्य अभियंता सिंगाजी पावर परियोजना 

इकाई नंबर तीन की टरबाइन की ब्लेड मे कुछ फाल्ट है अभी इकाई को तीन महीनो के लिए बंद किया गया है निर्माणकर्ता एल एंड टी पावर कंपनी ही दुरुस्त कराएगी 

आर पी पांडे 

प्रवक्ता सिंगाजी पावर परियोजना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News