सेवा भारती बाल शिक्षा केंद्र महुपुरा द्वारा अमृत महोत्सव का आयोजन
शाजापुर (मनोज हांडे) - सेवा भारती बाल शिक्षा केंद्र महुपुरा द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए भारत माता पूजन के पश्चात राष्टृ गान के पश्चात प्रारम्भ होकर महुपुरा से पटेल वाडी होते रविदास मोहल्ला से गायत्री मंदिर मार्ग से अम्बेड्कर चोराहा होते हुए बाल शिक्षा केंद्र पर पहुंची जहा भारत माता आरती के पश्चात समापन मिठाई वितरण कर किया गया कार्यक्रम में बस्ती के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति बाल शिक्षा केंद्र के बालक बालिका महा पुरुषो और भारत माता का प्रतिरूप बनकर आए और पूरी यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ राजकुमार पाटीदार ,सचिव आशुतोष सोनी ,कोषाध्यक्ष लोकेंद्र नायक, भारत विकास परिषद से रामकृष्ण गोठी, केंद्र की संचालिका निर्मला केम तथा मातृ शक्ति रही उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments