सरपंच उप सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र के ग्राम गणपुर व आसपास क्षेत्र की पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ग्राम पंचायत सिरसी में पंचायत भवन में शपथ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। सर्वप्रथम ग्राम सरपंच मंगलाबाई पांचाल व गांव के वरिष्ठ सुखलाल भिच्चर भदु बाबा व जगदीश गीला के द्वारा अंबेडकर व मां सरस्वती को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात ग्राम पंचायत में उपस्थित उपसरपंच श्रीमती संगीता मालवीय एवं सभी पंचों को ग्राम पंचायत सचिव जगदीश पाटीदार व हीरालाल जी भाक्कर के द्वारा शपथ दिलवाई गई रोजगार सहायक दीपक हेंसल, कोटवार बाबू कौशल, वर्षा डावर, हीरालाल भाकर राधेश्याम जाट, सीकदार डावर, साथ ही समस्त वरिष्ठ गण युवा साथी शपथ समारोह कार्यक्रम में उपस्थित थे युवा साथियों द्वारा सरपंच उपसरपंच एवं सभी पंचों को व वरिष्ठ गणों को पुष्पा हार माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। ग्राम पंचायत सिरसी के सरपंच मंगला बाई ने कहा हम ग्राम पंचायत सिरसी को एक नया स्वरूप देंगे और गांव को सदैव विकास की ओर अग्रेषित करेंगे हमारा लक्ष्य गरीबों की सेवा और गांव का विकास होगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments