रईस खान बने मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के धार जिला अध्यक्ष | Raees khan bane manav adhikar jan seva association ke dhar jila adhyaksh

रईस खान बने मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के धार जिला अध्यक्ष

रईस खान बने मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के धार जिला अध्यक्ष

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक नगरी पीथमपुर मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कुमार तिवारी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आलोक शुक्ला जी द्वारा धन्नड़ पीथमपुर के निवासी रईस खान जी को धार जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है रईस खान को धार जिले के आस पास के सभी शहरों का कार्यभार सौंपा गया है रईस खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि में अपने कर्तव्यो का पालन पूरी निष्ठा से करूंगा और मैं अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा एवं आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा इस शुभ अवसर पर मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कुमार तिवारी और मानव अधिकार जन सेवा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक शुक्ला

एवं सभी पदाधिकारी और बबलू खत्री शमशेर पटेल आजाद पटेल शेखर पटेल आवेश शाह फारुख शाह कमलेश सोलंकी सुभाष चौहान युवराज खत्री कालू यादव फिरोज खान शकील पठान चेतन तोमर शुभम बिरला अमजद लाला मुकेश चौहान ने रईस खान जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post