पीथमपुर के ग्राम धन्नड़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश का तिरंगा शान से फहराते हुए दरगाह पर चादर चढ़ाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के ग्राम धन्नड़ में मुस्लिम समुदाय के लोग ने एवं हुसैन कमेटी ने देश का तिरंगा शान से फहराते हुए मोहर्रम की 7 तारीख के मुबारक मौके पर धन्नड़ के वार्ड क्रमांक 3 मस्जिद के पास से होकर वार्ड क्रमांक 2 की गेब सा वली सरकार की दरगाह पर धूम धाम से ढोल ताशे के साथ चादर चढ़ाई गई और देश में हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे और देश में अमन चैन शांति बनी रहे एवं पूरा देश के हित के लिए दुआ मांगी गई।
इस मुबारक मौके पर उपस्थित मलिक पटेल जाकिर पटेल पार्षद अली पटेल सेट गनी पटेल शमशेर पटेल मुख्तियार पटेल सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर भूरा पटेल टी स्टॉल हैदर पटेल HPD मुख्तियार पटेल पत्रकार अमजद पटेल अमानत पटेल राजा पटेल आशिक पटेल इमरान पटेल इरफान पटेल बाबा फैजल पटेल आजाद शाहरुख पटेल सलमान पटेल अमीर पटेल कश्मीन पटेल शकील पटेल नईम साह तोफिक पटेल शाहरुख बादशाह दिलशाद पटेल मोमिन पटेल दिलजान पटेल शाहरुख पटेल सोहेल पटेल साहिल पटेल सभी भाई साथी रहे आदि लोग उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*