आयल के ड्रम में जल रहा था शव मौके पर पहुंची पुलिस
शव की नहीं हो पा रही शिनाख्त महिला है या पुरुष
दमोह (अरविंद जैन) - सोमवार की शाम देहात थाना कि सागर नाका चौकी अंतर्गत एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। जब एक आयल के ड्रम में किसी का शव जल रहा था। स्थानीय लोगों ने समझा कोई मवेशी जल रहा है। बदबू आने के बाद उन्होंने सागर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची आग को बुझाया साथ ही पशु चिकित्सा विभाग को भी सूचित किया। जब वेटनरी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देखा तो वह कोई पशु नहीं बल्कि एक इंसान का शव था।
पुलिस तत्काल ही शव को जिला अस्पताल लेकर आई और शव ग्रह में उसे रखवाया गया है। सागर नाका चौकी के अंतर्गत आने वाले मलैया मिल और मुश्की बाबा मंदिर के बीच मैदान में यह शव जल रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची उसके भी रोंगटे खड़े हो गए कि दिनदहाड़े किस ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस घटना क्रम में अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद किसी ने पहले यह हत्या की है उसके बाद शव को आग लगाई है। सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी तो एक शव जल रहा था। जब आग बुझाकर उसे देखा गया तो वह इंसान का शव था । मृतक महिला है या पुरुष यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, लेकिन मामला बेहद गंभीर है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*