मनावर में कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया
मनावर (पवन प्रजापत) - केंद्र सरकार के कारण लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता का जीना दुभर हो गया।इसी को मद्देनजर रखते हुए मनावर विधानसभा के कांग्रेसियों के द्वारा मनावर नगर के गांधी चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया।और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इसी बीच कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया।
धरने प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगाए।
इस धरने प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमरबन जुवान सिंह चौहान,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन नरेंद्र जायसवाल,श्री मति लक्ष्मी जाट, केदार पाटीदार ओम भाई पाटीदार कवटी सूरज जाट, दिलीप सिंगार, रितेश सेन ,रूपेश जौहरी, मुकेश शिवदे, जिम्मी सावनेर,इकबाल कुरैशी जितेंद्र सोलंकी, निधि जाट ,अरशद कुरैशी फाटूसिंह, वीरेंद्र चौहान,नरसिंह सौंदूल,निधि जाट एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*