मानव सेवा जीवन में जीता तो वही है जो दूसरों के लिए जिय
धरमपुरी (गौतम केवट) - जीता तो हर कोई है यहां जीते हैं कितने लोग जीता तो वही है जो दूसरों के लिए जीता है और दूसरों के लिए हमदर्द बन मदद करता है। धरमपुरी में आयोजित निशुल्क सिलाई मशीन, गैस चुला वितरण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष निसार खान मुख्य आतिथ्य और विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सादिक चंदेरी बड़वानी ,रफीक मुल्तानी, सलाम पठान, जफर मेवाती, मोहम्मद हारून खत्री, फिरोज खान, परवेज खान, बाघ फिरोज खान, आरके सिंघाना, मोहम्मद तबरेज खान, अदनान खान, डॉक्टर आमिर कुरेशी, सिराज खान बाबा ठेकेदार, जिलाध्यक्ष इमरान मेंव, धरमपुरी, सैयद जुनेद अली सेंधवा और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली बाकानेर ने की ।
इस अवसर पर दो सिलाई मशीन और 11 गैस चूल्हे निशुल्क वितरित जरूरतमंद गरीब परिवारों को किए गए प्रदेश अध्यक्ष निसार खान ने कहा आवाज हम सबकी सेवा समिति पूरे प्रदेश में समाज सेवा का काम कर रही है, आपके सुख, दुख में सदैव हर पल हर लम्हा आपके साथ है, आप इसके सदस्य बने और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। अतिथि परिचय जिला अध्यक्ष इमरान मेव ने कराया । संचालन एडवोकेट अजहर खानदेशी ने किया आभार तहसील अध्यक्ष डॉक्टर मुबारिक खान ने माना।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments