जैन पत्रकार महासंघ के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय मंत्री डॉ. प्रगति जैन को सम्मानित किया गया
धरमपुरी (गौतम केवट) - जैन पत्रकार महासंघ के तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय मंत्री डॉ. प्रगति जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यह अधिवेशन परम पूज्य आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में अतिशय क्षेत्र तपोभूमि, उज्जैन, में आयोजित किया गया था। अधिवेशन में 8 प्रदेशों से विभिन्न पत्रकार शामिल हुए।
इस अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री रमेश तिजारिया, महामंत्री श्री उदयभान जैन, कार्यक्रम के समन्वयक श्री हंसमुख गांधी, श्री राजेंद्र महावीर के साथ ही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रदीप जैन, पारस चैनल के चेयरमैन श्री प्रकाश मोदी, विद्वतगण डॉ. अनुपम जैन, डॉ. सूरजमल बोबरा, व महासंघ के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा डॉ. प्रगति जैन को मंगलमय शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रगति जैन वर्तमान में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित होकर शासकीय महाविद्यालय मनावर के गणित विभाग में पदस्थ हैं। आप एक उत्कृष्ट शिक्षाविद हैं। आपके लेखन कार्य ने लोगों को प्रभावित किया है । इसी के साथ आप श्रेष्ठ वक्ता भी हैं और अपनी वाणी व विचारों से ऊर्जा प्रदान करती है । समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने से पूर्व में भी आपको कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैl
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments